बेटे ने पिता की बेहरहमी से की हत्या, गला काट कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार..

शेयर करें...

बिलासपुर/ रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरपारा में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि एक बेटे ने अपने ही पिता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत रिंगवार के आश्रित ग्राम पिपरपारा का है जहाँ रहने वाले भावन सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 60 को बीती रात उसके ही बेटे सियाराम उम्र 30 वर्ष ने बसुले से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है, कि पिता और पुत्र दोनों आंगन में सोए हुए थे , आज सुबह जब घर के अन्य सदस्य सोकर उठे तो उनके होश उड़ गए , खून से तथपथ लाश बाड़ी में देखते ही सनसनी फैल गई।

तभी परिजनों को पता चला हत्या करने वाला कोई और नही उनका बेटा ही है । मामले में पुलिस ने बेटे को अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में जुट गई है। वहीं शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है ।

Scroll to Top