सरपंच के भ्रष्टाचार और दबंगई से परेशान ग्रामीण : अपने आप को विधायक का नजदीकी बताकर भ्रष्टाचार और दबंगई करने का ग्रामीणों ने सरपंच के ऊपर लगाया आरोप, शिकायत के बाद जांच में गांव पहुचे अधिकारी..

शेयर करें...

लोरमी/ यह पूरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक स्थित ग्राम डिंडोल का है। जहाँ ग्रामीणों ने सरपंच के ऊपर मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में फर्जीवाड़ा और दबंगई करने का आरोप लगाया है। वही पूर्व में ग्रामवासियों द्वारा किये गए शिकायतों पर प्रशासन की जांच टीम गांव पहुँची और उनके द्वारा स्थिति का मुआयना करते हुए पंचनामा तैयार किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

ग्रामीणों का आरोप है कि रामनिवास राजपूत ने अपनी पहुँच विधायक धर्मजीत तक है बताते हुए, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में जमकर धांधली किया है। इतना ही नही जब सरपंच के लगातार भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता से त्रस्त होकर पंचायत के उपसरपंच के नेतृत्व में पंचों व ग्रामवासियों ने प्रशासन से इसकी शिकायत की थी। इस दौरान भी सरपंच द्वारा विधायक धर्मजीत तक पहुच बता कर व आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करते ग्रामीणों को धमकाया गया। जिसको देखते हुए ग्रामीणों द्वारा दबंगई दिखाने वाले व भ्रष्ट सरपंच के ऊपर कार्रवाई करने की मांग विधायक से भी की गई है।

वही ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर बुधवार को जांच टीम गांव पहुची और उनके द्वारा साक्ष्य इकट्ठा कर मौके पर ही लोगों का बयान भी दर्ज किया गया। बता दे कि प्राथमिक तौर से मिले शिकायतों पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को सही पाया पाया जाना तय दिख रहा है।

गांव पहुची जांच टीम के अधिकारियों द्वारा सरपंच सचिव और सम्बन्धित रोजगार सहायक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की बात करते हुए ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का विश्वास दिलाया गया है । वही इस मामले में जांच में गए अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जाँच का भरोसा तो दे दिया है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन द्वारा सरपंच व दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाती है या फिर इस मामले में भी लीपापोती करते हुए शिकायतकर्ता व ग्रामीणों को खुद के द्वारा दिए गए निष्पक्ष जांच के भरोसे की धज्जियां उड़ा कर दोषियों को बरी कर दिया जाता है।

Scroll to Top