शेयर करें...
कोटा/ कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पटैता में बुधवार की सुबह युवक की लाश कटहल पेड़ पर लटकती मिली है। युवक की पहचान होने के बाद उनके स्वजन हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कोटा टीआई शनिप रात्रे ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के सरपंच भूपेंद्र जगत ने कोटवार के माध्यम से सूचना दी है। उन्होंने बताया कि गांव के ही राजेश साहू के घर के सामने युवक की लाश कहटल पेड़ पर लटकती मिली है।
खबर मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई। इस दौरान वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहीं, मृतक की पहचान ग्राम मरहीकापा निवासी गुलशन साहू पिता राजकुमार साहू (24) के रूप में हुई। उसकी मां कोटा स्थित रेलवे में कार्यरत हैं। इसके चलते उनका परिवार धौंराभाठा में रहता है। इस दौरान उनके स्वजन भी पहुंच गए थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के चाचा रामकुमार साहू ने अपने भतीजे की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। इधर, पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक गुलशन बीएससी की पढ़ाई पूरी कर लिया है। उसका किसी युवती से प्रेम संबंध होने की बात भी सामने आई है। प्रथम दृष्टया प्रेमप्रसंग के चलते ही युवक की मौत होने की बात सामने आई है।