माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट किया जारी, छात्र ऐसे देखें अपना रिजल्ट…

शेयर करें...

रायपुर// माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम ऑनलाइन जारी किया है। इस बार टॉप टेन यानि मेरिट सूची जारी नहीं की गई है। कोरोना के चलते डिवीजन पद्धति यथावत रखा गया है। असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को नंबर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

यहां देखें रिजल्ट

10वीं का रिजल्ट मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर क्लिक कर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

इस लिंक को क्लिक कर सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं 

मालूम हो, इस साल कोरोना के मद्देनज़र परीक्षा रद्द किया गया था. इस साल 4 लाख 61 हज़ार से ज़्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है, जो सभी पास हुए हैं. वहीं इस बार अपने नंबर से असंतुष्ट विद्यार्थी पुर्नगणना या पुनर्मूल्यांकन नहीं करा सकते.

  • प्रदेश में पहली बार 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत.
  • 4,67, 261 परीक्षार्थी पंजीकृत.
  • 6168 परीक्षार्थियों के परीक्षा फ़ार्म अपात्र होने के कारण निरस्त किये गए.
  • 461093 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं.
  • 224112 बालक एवं 231999 बालिका परीक्षा परिणाम में शामिल.
  • प्रथम श्रेणी में 4,40,393 विद्यार्थी.
  • द्वितीय श्रेणी में 9024 परीक्षार्थी.
  • तृतीय श्रेणी में 5676 परीक्षार्थी पास हुए.
  • प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में 2.65 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 1.96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा.
Scroll to Top