शराब प्रेमियो के लिए सुविधा : अब दूकान जाकर ले सकेंगे शराब, लेकिन ऑनलाइन ही करना होगा आर्डर, पढ़े पूरी जानकारी..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में अब शराब दुकानों पर भी शराब मिलेगी। आबकारी विभाग ने इस बाबत सभी कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि शराब दुकानों से शराब लेने के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा। विभाग की तरफ से दिये गये निर्देश में बताया गया है कि वो ग्राहक जिन्होंने आनलाइन बुकिंग के दौरान शराब दुकान से पिकअप का आप्शन चुना है, वो शराब दुकान पर जाकर अपनी शराब ले सकते हैं। अब नए आदेश के तहत शराब दुकानों से भी ग्राहक बोतल ले सकेंगे, मगर बुकिंग ऑनलाइन ही होगी। मंगलवार को इसे लेकर आबकारी विभाग ने एक आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि दुकान पर जाकर ग्राहकों को शराब लेने की अनुमति होगी। इसके लिए दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का जिम्मा दुकान के सुपरवाइजर का होगा।

Join WhatsApp Group Click Here

ऐसे मिलेगी शराब:-

पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी का सिस्टम अब भी जारी है। csmcl Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी। जल्द ही लोगों को इस एप पर पिक-अप यानी की दुकान पर जाकर बोतल लेने का ऑप्शन मिलेगा। इसे क्लिक करते ही लोगों को दुकान का पता मिलेगा, दुकानदार लोगों को एक OTP भेजेगा। ये OTP दुकान पर जाकर दिखाना होगा, तब ऑर्डर की हुई शराब मिलेगी। इसके रुपए पहले की तरह एडवांस में ऑनलाइन ही देने होंगे। बिना ऑनलाइन ऑर्डर और OTP के शराब नहीं मिलेगी। ये सुविधा मॉल की प्रीमियम दुकानों में नहीं मिलेगी।

इस वजह से जारी हुआ आदेश:-

10 मई को शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग के दिन विभाग को 4 करोड़ के ऑर्डर मिले थे, सर्वर भी क्रैश हो गया था। अब भी विभाग ऑर्डर पर तीन से 4 दिन की देरी से डिलीवरी कर पा रहा है। शराब के लिए परेशान लोग दुकानों के बाहर पहुंच रहे थे, इस वजह से अब मंगलवार को ये आदेश जारी करना पड़ा। वहीं दुकान खोलकर शराब बेचने से संक्रमण का खतरा है, इसलिए नई व्यवस्था की गई है, अब ऑनलाइन बुकिंग कर दुकान से शराब ली जा सकेगी।

Scroll to Top