रायगढ़ में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, शाम 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, देखे अबतक कितने जिलो में बढ़ाया गया लॉकडाउन…

शेयर करें...

रायगढ़// कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायगढ़ संपूर्ण जिला क्षेत्र को 16 मई 2021 रात्रि 12 बजे तक की अवधि हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। उन्होंने इस अवधि को बढ़ाते हुये रायगढ़ जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को दिनांक 31 मई 2021 रात्रि 12 बजे तक पूर्ववत कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिले में लॉक डाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, इस दौरान कुछ सेवाओं मेंं छूट प्रदान की गई है। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन होगा। शाम 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजेे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

Join WhatsApp Group Click Here

उपरोक्त दर्शित अवधि में रायगढ़ जिले की सभी सीमाएँ पूर्णत: सील रहेगी। यह आदेश 16 मई 2021 की रात्रि 12 बजे से लागू होगा। अत: इस आदेश के अंतर्गत अनुमति प्राप्त गतिविधियों का संचालन उसी अनुसार किया जा सकेगा।।

पढ़ें आदेश की कॉपी..

New-Doc-2021-05-15-21.25.31

18 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों अब तक लॉकडाउन लग चुका है।18 जिलों के कलेक्टर्स ने लॉकडाउन आदेश जारी किया है। इनमें से ज्यादातर जिलों में 31 मई तक ही तालाबंदी लागू है।18 जिले बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, सरगुजा, धमतरी, बलौदाबाजार, कांकेर, कोंडागांव, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांच, मुंगेली बस्तर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा और जांजगीर जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

18 जिलों में से कहाँ कहाँ कब तक रहेगा लॉकडाउन

  1. रायपुर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया
  2. बिलासपुर में 24 मई तक तालाबंदी
  3. बलौदाबाजार 24 मई तक लॉक
  4. जशपुर में 23 मई तक तालाबंदी
  5. जांजगीर चांपा में 25 मई तक लॉकडा
  6. बेमेतरा में 17 से 31 मई तक लॉकडाउन
  7. सरगुजा में भी 31 तक सब कुछ बंद
  8. कांकेर में 16 मई से 1 जून तक लॉक
  9. कोरबा में 31 मई तक तालाबंदी
  10. धमतरी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  11. बालोद 31 मई तक लॉक
  12. राजनांदगांव 31 मई तक लॉक
  13. मुंगेली में भी 31 मई तक बढ़ा तालाबंदी
  14. बस्तर में 31 मई तक प्रतिबंध
  15. गौरेला पेंड्रा मरवाही 31 मई तक तालाबंदी
  16. रायगढ़ में 31 मई तक
  17. बीजापुर में 1 जून तक तालाबंदी
  18. दंतेवाड़ा में 31 तक लॉकडाउन
Scroll to Top