शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में 31 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। लेकिन सभी जिले में कोरोना की स्थिति के अनुसार छूट दी जा रही है। इस संबंध में राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स, एसपी, आईजी और कमिश्नर को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 15 मई के बाद से लॉकडाउन के दौरान क्या कुछ छूट दी जाएगी। कलेक्टर्स तत्काल स्थानीय आदेश जारी करेंगे।
इन्हें आगे खोला जा सकता है
- सभी सरकारी और निजी निर्माण गतिविधियाँ, श्रम सुरक्षा और कोरोना एसओपी प्रोटोकॉल की शर्त पर लागू होंगी।
- किराना और दैनिक जरूरतों, सब्जियों और फलों से संबंधित केवल व्यक्तिगत दुकानें खोले जाएंगे. लेकिन होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।
- केवल मांस, मुर्गी पालन, अंडे, मछली, दूध, दूध उत्पाद बेचने वाली दुकानें खोली जा सकेगी. होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।
- बैंक, डाकघर सभी ग्राहकों के लिए खोले जाएंगे. लेकिन 50% कर्मचारियों के साथ और उचित सामाजिक, शारीरिक दूरी बनाए रखना होगा।
- सभी रजिस्ट्रियों के लिए बुनियादी कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय, टोकन प्रणाली, ऑनलाइन प्रणाली को लागू किया जाना चाहिए (पिछले वर्ष की तरह)
- लोक सिलाई केंद्र / पसंद केंद्र।
धमतरी जिले में शर्तों के साथ हटाया गया लॉकडाउन..
जिले में 16 मई से सभी दुकानें खुलेंगी। यह निर्णय कलेक्टर ने जिला प्रशासन, व्यापारी एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद लिया है। आज हुये कलेक्टर और व्यापारियों के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि, सभी बाजार एवं दुकानें सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेंगी। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही शराब दुकानें भी खोली जा सकेंगी। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, शराब दुकान खुलने का समय क्या होगा। इस संबंध में कुछ देर बाद ही आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी जाएगी।
16 मई से धमतरी आधा खुला और आधा बन्द रहेगा, अभी तक जिन प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति नही थी अब वो भी खुल सकेंगे, लेकिन खोलने के साथ कई सख्त गाइडलाइन का भी पालन अनिवार्य होगा। इस गाइड लाइन को तोड़ने पर, भारी जुर्माना और लाइसेंस रद्द की कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने हालांकि ये भी माना कि अभी कोरोना संक्रमण का दर काफी ज्यादा है लेकिन एक माह से बन्द बाज़ार को थोड़ी रियायत की भी जरूरत थी। इसलिए ये छूट दी जा रही है।
बता दें, कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इससे पहले 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक धमतरी में पूर्ण लाकडाउन लगाया था। इसके बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आने पर इसे फिर 5 मई तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद लाकडाउन की तारीख में एक बार और 15 मई तक इजाफा किया गया था।
प्रदेश के इन 3 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आदेश हुआ जारी…
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन लगातार मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसमे बिलासपुर, जशपुर और बलरामपुर जिले का नाम शामिल है। लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने जिले में 24 मई रात 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान सभी मॉल, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगे।