शिशु रोग विशेषज्ञों ने कोरोना के तीसरी लहर को लेकर जताई चिंता, सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं बच्चे, बचाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने पर दिया जोर..

शेयर करें...

रायपुर/ कोरोना की तीसरी लहर की खबरों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। राज्य के शिशु रोग विशेषज्ञों ने तीसरी लहर में बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना जताई है।

Join WhatsApp Group Click Here

विशेषज्ञों ने चुनौती से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने पर जोर दिया है। उनकी माने तो ऑक्सीजन, आईसीयू और डायलिसिस मशीनों की जरुरत पड़ सकती है। स्टडी के मुताबिक लंग्स और किडनी के मामले बढ़ सकते हैं।

बता दें देश में बीते 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं करीब 4 हजार लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं राहत की बात है कि इलाज के बाद 3.18 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Scroll to Top