शेयर करें...
बिलासपुर/ सरकंडा पुलिस द्वारा लॉकडाउन के शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है, इसी कड़ी में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर जिम चला रहे एक जिम संचालक और वहां एक्सरसाइज कर रहे 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 3 किराना दुकान वालों समेत सरकंडा पुलिस ने आज कुल 24 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
जिले में दिनांक 15 मई तक लॉकडाउन प्रभावशील है, सरकंडा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही कर रही है। इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार और व्यवसाई लॉकडाउन के शर्तों का उल्लंघन कर व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज सरकंडा पुलिस टीम को सूचना मिली कि लिंगियाडीह वेयरहाउस के सामने स्थित फिटनेस जोन जिम का संचालक चोरी-छिपे किया जा रहा है। जिम में बहुत भीड़-भाड़ है। जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर रेड कार्यवाही की, तो फिटनेस जोन जिम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिम संचालक द्वारा भीड़-भाड़ इकट्ठा कर चोरी छिपे जिम खोलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। आरोपी जिम संचालक मनोज वर्मा एवं उपस्थित 20 अन्य आरोपियों के विरुद्ध लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी तरह सरकंडा पेट्रोलिंग टीम द्वारा चांदनी चौक, सीपत चौक में किराना दुकान संचालकों द्वारा दुकान खोल कर सामान बिक्री करते पाए जाने से तीन किराना दुकान संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकार सरकंडा पुलिस द्वारा एक जिम संचालक तीन किराना व्यवसाई सहित कुल 24 आरोपियों के विरुद्ध धारा 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किया गया।