शेयर करें...
मुंगेली/ प्रदेश में कोरोना अपना भयावह रूप ले चुका है और लगातार लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे है। प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़े बेहद ही डरावने है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले से दुखद खबर सामने आई है। जिले में पदस्थ ASI परस राम जगत की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ASI जगत ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके बाद उनका इलाज जारी था। वही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ASI जगत सह्रदय, मिलनसार, मददगार और सुलझे अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।
बता दे कि आज सुबह ही कोरबा जिले के विशेष शाखा में पदस्थ पुलिस निरीक्षक सुमत राम सोनवानी का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।
IG रतन लाल डाँगी ने दी श्रद्धांजली:-
बिलासपुर संभाग के IG रतन लाल डाँगी ने ट्वीटर पर
श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलिस निरीक्षक सुमत राम सोनवानी कोरबा और ASI परस राम जगत मुंगेली कर्तव्यों के पालन के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे l इलाज चल रहा था लेकिन हम उनको नहीं बचा पाए l ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं दुखद घड़ी में विभाग परिवार के साथ है l श्रद्धांजलि..