कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज 12345 नए मरीज आए सामने, रिकार्ड 170 ने गवाई जान..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 12345 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वही कुल 14 हज़ार 913 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। प्रदेश में आज 170 कोरोना मरीज की मौत हुई है, ये अब तक के मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।

Join WhatsApp Group Click Here

रायपुर में आज सर्वाधिक 2524 नए मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 1281, राजनांदगांव में 732, बिलासपुर में 1214, कोरबा में 885 नए मरीज मिले है। रायपुर में सर्वाधिक 67, बिलासपुर में 24 मौत हुई है।

Scroll to Top