शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में शनिवार को 5 हजार 818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई. वहीं 1,172 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 3 लाख 23 हजार 201 है. जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 36,312 है।
रायपुर में तो स्थिति बेकाबू होती जा रही है । आज कोरोना मरीज सिर्फ रायपुर में 2287 मिले हैं । ये भी मरीज मिलने का नया रिकार्ड है । दुर्ग में कोरोना की रफ्तार लगातार दूसरे दिन थोड़ा कम दिखा रहा है । दुर्ग में आज 857 नये मरीज मिले हैं , वहीं राजनांदगांव में 341 , बालोद में 102 , कवर्धा में 118 , धमतरी में 161 , महासमुंद में 303 , गरियाबंद में 101 , बिलासपुर में 342 , कोरबा में 221 , जांजगीर में 110 , जशपुर में 117 नये मरीज मिले हैं । वहीं कोरिया में 96 , बस्तर में 80 , सूरजपुर में 88 , बलौदाबाजार में 76 , बेमेतरा में 67 , रायगढ़ में 84 नये केस आये हैं ।
मौत के आंकड़ों को देखें तो दुर्ग में आज 10 लोगों की जान गयी है , जबकि रायपुर में 9 लोगों ने दम तोड़ा है । महासमुंद में 3 , जशपुर में 2 मौत हुई है । वहीं बालोद , धमतरी , गरियाबंद , बिलासपुर , जांजगीर और सरगुजा में 1-1 मौत हुई है ।