प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में, हॉस्पिटल ने जारी किया बुलेटिन, अगले 48 घंटे अहम

शेयर करें...

रायपुर/ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगीकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है. डॉ के अनुसार वे कोमा में चले गये है और अगले 48 घंटे उनके लिए मुश्किल भरा है. उनका ईलाज डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम द्वारा लगातार जारी है. अस्पताल की विभिन्न स्पेशलिटी के 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल उनका हार्ट सामान्य बना हुआ है. ब्लड प्रेशर भी दवाओं से कंट्रोल है. लेकिन कल सांस लेने के दिक्कत के बाद जो कुछ देर तक उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं गयी उस वजह से उनके दिमाग को नुकसान पहुंचा है, ऐसी संभावना व्यक्त की गई है. चिकित्सकीय भाषा में इसे हाईपॉक्सिया कहा जाता है. अभी की स्थिति में जोगी की न्यूरोलॉजिकल यानि मष्तिस्क की गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है. सरल शब्दों में कहा जाए तो अजीत जोगी कोमा में हैं. साथ ही उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है.

Join WhatsApp Group Click Here


नारायणा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जोगी के स्वास्थ्य सुधार का भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी की स्थिति चिंताजनक है. अगले 48 घंटों में यह समझ आएगा की उनका शरीर दवाओं को कैसा रिस्पांस दे रहा है.

Scroll to Top