शेयर करें...
धमतरी/ मगरलोड के देशी शराब दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला, और करीब 6 लाख रुपयों से भरी तिजौरी पर अपना हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही धमतरी एसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और चोरों की तलाश की जा रही है।
Join WhatsApp Group
Click Here
घटना रात लगभग 1:30 के आसपास की बताई जा रही है । 6 से 8 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने मौके पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों को एक कमरे में बंद कर लूटपाट शुरु कर दिये । बताया जा रहा है कि चोरों ने सबसे पहले शराब भट्टी का बिजली कनेक्शन काटा , उसके बाद छेनी हथौड़ी से ताला को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोर शराब दुकान में मौजूद पैसों से भरी तिजौरी को ही ले भागे । जानकारी के मुताबिक तिजौरी के भीतर 5 लाख 81 हजार रुपये मौजूद थे । जिस तिजौरी को चोर ले गए हैं उसका वजन 1 क्विंटल था।