रायगढ़ : राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान : जिले में 31 जनवरी को पिलायी जायेगी पल्स पोलियो वैक्सीन की दो बूंद खुराक..

शेयर करें...

रायगढ़/ राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान अंतर्गत 31 जनवरी 2021 (रविवार) को रायगढ़ जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 176731 (अनुमानित) बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद खुराक पिलायी जानी है। सभी बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व्यापक रूप से तैयारियों में जूट गयी है। सभी विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में बूथ पर तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, साप्ताहिक बाजार, ईट भ_ा एवं विभिन्न आद्यौगिक क्षेत्र के बच्चों हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

रायगढ़ जिले में कुल 1882 बूथ, 25 ट्रांजिट टीम, 15 मेला बाजार स्थल एवं 19 मोबाईल दल, 1941 कुल दलों की संख्या है, जिसमें कुल 4303 सदस्य एवं 443 पर्यवेक्षक इस कार्य में संलग्न रहेंगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि 31 जनवरी 2021 को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियों वैक्सीन की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलायें।

जिला टीकाकरण अधिकारी रायगढ़ डॉ. बी.पी.पटेल द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु सभी विकासखण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को डब्लयू.एच.ओ. द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। सभी ग्रामों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन को कार्यक्रम में कार्यों को सुचारू रूप से करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 31 जनवरी 2021 को रविवार को सुबह कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ जिला एवं विकासखण्डों में किया जायेगा।

Scroll to Top