गोजु रयू कराते कलर बेल्ट परीक्षा सम्पन्न, खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व बेल्ट किया गया वितरित..

शेयर करें...

बिलासपुर/ आल इंडिया गोजू रयु कराते डो फेडरेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक क्योंशी एल. नागेश्वर राव 7 डॉन जापान (झारखण्ड) के मार्गदर्शन में गोजु- रयू कराते-डो एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के द्वारा एक दिवसीय ट्रेनिंग और ग्रेडिंग (बेल्ट परीक्षा) कोनी के देशाई दाई भवन में रखा गया जिसमें सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने सभी ‘करातेका’ को प्रशिक्षण दिया काता एवं कुमिते का प्रदर्शन करने के उपरांत सभी को गोजु-रयू कराते- डो एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के प्रभारी सेन्सई विनय गढ़ेवाल के द्वारा प्रमाण पत्र व बेल्ट दिया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

जिसमें रत्ना देवी नेताम ब्राउन बेल्ट, देवधर कैवर्त ब्राउन बेल्ट, सुखसागर निर्मलकर ब्राउन बेल्ट, शालिनी सिंगरौले ब्राउन बेल्ट, दिलीप निर्मलकर ब्राउन बेल्ट, अनिल पटेल ब्राउन बेल्ट, मोनिका पटेल परपल बेल्ट, मनीशंकर नेताम परपल बेल्ट, प्रतीकराज पटेल ब्ल्यू बेल्ट, प्रहलाद ध्रुव ब्ल्यू बेल्ट, रिशी पटेल ग्रीन बेल्ट, जीतेन्द्र भोई आरेंज बेल्ट, पीयुश गढ़ेवाल यलो बेल्ट, के साथ ट्रेनिंग में गोजु रयु कराते डो एसोसिएशन आफ बिलासपुर जिलाध्यक्ष अंजलि निषाद, सचिव सुशीला निर्मलकर, दुर्गेश पटेल सतेन्द्र ध्रुव, आदित्य गढेवाल, गितांजली भोई आदी उपस्थित रहे।

Scroll to Top