शेयर करें...
नवनिर्मित समाज भवन का हुआ लोकार्पण, युवाओं को दिया गया कैरियर मार्गदर्शन..
सारंगढ़-बिलाईगढ़, सरिया// शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 18 गढ़ फूलमाली समाज ने मंगलवार को सरिया नगर पंचायत के सांस्कृतिक भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद राधेश्याम राठिया सहित समाज के पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

इस समारोह में समाज के 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र, मेडल, फूलमाला और शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई। समाज के प्रयासों को सराहते हुए सांसद राठिया ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान छात्रों का उत्साहवर्धन समाज को एक नई दिशा देता है।

कार्यक्रम में कैरियर मार्गदर्शन सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें तहसीलदार नेहा उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि मनोबल और आत्मविश्वास से ही लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
इस मौके पर फूलमाली समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया गया। सांसद राठिया ने भवन की बाउंड्री वॉल निर्माण की घोषणा की, वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने भवन में भोजन निर्माण कक्ष के लिए शेड निर्माण का वादा किया।
समारोह में मौजूद सभी वक्ताओं ने एक स्वर में शिक्षा को समाज के विकास की कुंजी बताया और युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर बनें, देश और समाज के उत्थान में भागीदार बनें। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, अभिभावक, छात्र, स्थानीय नेता, और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।