शेयर करें...
बेमेतरा/ जिला पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। नवागढ़, मारो, देवकर और देवबीजा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचते 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 174 पाव देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group
Click Here
आरोपियों में जसपाल पिता माधो राम सिन्हा ग्राम सैगोना, गौकरण कुमार पिता मेहत्तरू सिन्हा ग्राम खम्हरिया थाना, लक्ष्मी पिता लखनलाल भास्कर ग्राम दामापुर, रंजित पिता परदेशी निषाद ग्राम चरगवा, किशन पिता भुरवा राम ग्राम रमसाही, कुलेश्वर धनकर पिता आनंद कुमार ग्राम नंदवाय, राकेश पिता लेखराम साहू ग्राम सण्डी और बबलू राम पिता गोविंद राम ग्राम तेन्दुआ नवापारा शामिल है।
Sub Editor