शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 26 साल की युवती जसविंदर कौर ढिल्लन उर्फ जस्सी ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर 3 जून को छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका जसविंदर कौर भिलाई की रहने वाली थी और रायपुर के अमलीडीह स्थित साईं ड्रीम सिटी में रह रही थी। वह किसी काम में नहीं लगी थी और उसका खर्च नीरज मजुमदार नामक युवक उठाता था। दोनों रिलेशनशिप में थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, जसविंदर को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
झगड़े और मानसिक दबाव की वजह से जसविंदर ने 6वीं मंजिल की छत से छलांग लगाकर जान दे दी। जांच में सामने आया कि उसे एक साथ कई लोगों द्वारा धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने IPC की धारा 108 व BNS की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- नीरज मजुमदार – निवासी माना कैंप, रायपुर
- प्रशांत लाण्डे – मूल निवासी बालाघाट, हाल निवासी महावीर नगर, रायपुर
- रोशनी साहू उर्फ तन्नू – मूल निवासी दुर्ग, हाल बजाज कॉलोनी, रायपुर
- आकाश वैष्णव – निवासी भगत सिंह चौक, टिकरापारा, रायपुर
- साबिया परवीन – निवासी पुलिस लाइन, नेहरू नगर, रायपुर
- तिलोत्मा पाण्डेय – निवासी पुष्पांजली, अमलीडीह, रायपुर
- दीपक पाटले – निवासी बैला मुंशीटोला, बालाघाट (म.प्र.)
- नेहा यादव – निवासी पुष्पांजली कॉलोनी, अमलीडीह, रायपुर
फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
#टैग्स #RaipurCrime #SuicideCase #JaswinderKaur #MentalHarassment #RIPJas #PoliceAction #BreakingNews #ChhattisgarhCrime