8 माह से फरार मवेशी तस्कर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, रिमांड पर भेजा गया जेल..

शेयर करें...

मुंगेली// पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन एंव पथरिया एसडीओपी नवनीत पाटील के द्वारा अपराधों पर रोक लगाने एंव लंबित मामलों का निराकरण करने के लिए समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया था । जिसके अंतर्गत पथरिया थाना में अपराध क्रमांक 190/ 2021 के आरोपी चिंटू उर्फ अभिलाष डेनियल पिता सुभाष उम्र 42 वर्ष ग्राम भतरी थाना जरहगांव जो 8 माह से फरार था । जो इधर उधर शहर बदल कर अलग अलग जगह छिप कर रह रहा जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही थी ।

Join WhatsApp Group Click Here

शनिवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव में छिपा हुआ है । जिस पर पथरिया थाना प्रभारी एक पुलिस टीम बनाकर उसके गांव रवाना किया गया । जहा आरोपी के घर को चारो तरफ से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर थाना पथरिया लाया गया । जहाँ आरोपी के ऊपर धारा 11 पशु कुरता अधिनियम 4,6,10 कृषक पशु अधिनियम के तहत रिमांड पर भेज दिया गया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सीएम मालाकर , प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार ध्रुव, आरक्षक रवि डाहीरे, वीरेंद्र खुटे , हलिश गेंदले , एंव अन्य पुलिस रहे । 

Scroll to Top