7 लाख के गांजा के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, ओडिशा के रास्ते आ रहा था छत्तीसगढ़ …

शेयर करें...

बस्तर// पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक से गांजा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपी फरार है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से एक क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए आंकी गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ओडिशा की ओर से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने आड़ावाल कुरन्दी रोड में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग शुरू की। संदिग्ध वाहनों की पहचान की गई और पूछताछ के लिए दो बाइक को रोका गया, लेकिन दूसरा आरोपी फरार हो गया।

आरोपी नंदाखोरी ने स्वीकार किया कि वो कोरापुट का निवासी है और गांजा अवैध तरीके से विक्रय करने जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से 100 किलो गांजा बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए आंकी गई है।

Scroll to Top