कोरबा : स्कूल के लिए मिड डे मील बनाने वाले समूह को लगाई चपत, बैंक से फर्जी तरीके से निकाले 65 हजार; जांच जारी

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा के क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक स्थित सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने वाले समूह के बैंक खाते से 65 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी मिली है कि पटेल पर क्षेत्र में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। यहां पर विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था संचालित है। महिलाओं के एक समूह को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उसने आर्थिक लेन-देन के लिए एक बैंक में खाता खुलवाया है।

पता चला कि उनके संपर्क में रहने वाले किसी व्यक्ति ने समूह के नाम पर फर्जी तरीके से उनके खाते से 65,000 निकाल लिए। हाल में ही बैंक जाने पर महिला समूह को इस बारे में जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Scroll to Top