भंवरपुर में 60 क्विंटल अवैध धान जप्त, मंडी एवं खाद्य विभाग की सयुंक्त टीम ने की कार्रवाई..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// मंडी एवं खाद्य विभाग के सयुंक्त टीम द्वारा सारंगढ़ तहसील के ग्राम भंवरपुर में लक्ष्मीचरण भास्कर ट्रेडर्स के किराना दुकान के स्टॉक में अनियमितता पाये जाने के कारण 150 वजन 60 क्विंटल अवैध धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस कार्यवाही में सहायक खाद्य अधिकारी तरुण कुमार नायक, मंडी सचिव राजेंद्र ध्रुव, मंडी उप निरीक्षक अंजू दिनकर एवं प्रीति तिर्की शामिल रहे।

Scroll to Top