राज्यपाल पुरस्कार अलंकरण से 55 स्काउट्स गाइड्स सम्मानित, राजभवन में हुआ कार्यक्रम..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार अलंकरण समारोह राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राजभवन सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) शिवानी गणवीर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शैलेन्द्र कुमार मिश्रा एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पांडेय सहित विभिन्न जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल, जिला शिक्षाधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट एलपी पटेल, जिला आयुक्त गाइड सोमा सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ रोवर अनुज साहू, सर्वश्रेष्ठ स्काउट दीपक सिंह ठाकुर को राज्यपाल अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्काउटिंग के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान एवं सेवा कार्यों के लिए प्रदान किया गया। जिले से स्काउट शुभम निषाद, गाइड आंचल पटेल एवं रोवर राजमणी बंजारे को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनके अनुशासन, सेवा भावना एवं नेतृत्व कौशल को राज्य स्तर पर मान्यता मिली।

जिला सचिव ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सेजेस सरसीवां से 2, शाउमावि घरजरा से 15, शास. हाई स्कूल मनपसार से 4, शाउमावि पुरगांव से 5, शाउमावि धोबनी से 1, शाउमावि पवनी से 1, प्रेम भुवन प्रताप भटगांव से 2 , शाउमावि गाताडीह से 1, के पी हायर से. स्कूल बंधापाली से 9, शाउमावि देवगांव से 6, शाउमावि सरिया से 7, सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला से 1, महाराणा प्रताप ओपन रोवर क्रू से 2 कुल 55 स्काउट- गाइड, रोवर-रेंजर को राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

Scroll to Top