5 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय ‘पशु सखी’ कार्यशाला सम्पन्न, कलेक्टर ने प्रशिक्षण पूर्ण किये पशु सखियों को दिया प्रमाण पत्र..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, उप संचालक पशुधन महेन्द्र पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में 5 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय ‘पशु सखी’ कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागी पशु सखियों को प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं। इस आवसीय प्रशिक्षण में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के द्वारा किया गया।

कार्यशाला में जिले के सभी ब्लॉकों से चयनित पशु सखियों ने भाग लिया। जिला पशुपालन विभाग के अनुभवी डॉक्टर्स की टीम द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न तकनीकी एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बिहान समूहों की दीदियाँ अब अपने-अपने ग्राम पंचायतों में पशु सखी के रूप में कार्य कर पशुपालकों को आवश्यक सेवाएँ और मार्गदर्शन उपलब्ध कराएँगी।

Scroll to Top