5 साल की बच्ची हुई गुम, पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली बच्ची..

शेयर करें...

रायगढ़/ 5 साल की गुम बालिका के परिजनों की खोज में जूटमिल पुलिस ने तत्परता दिखाई और ढूंढ निकाला। जानकारी के मुताबिक करीब पांच साल की लड़की जूटमिल की ओर जाने वाली ओवरब्रिज के ऊपर अकेली पुलिस चौकी जूटमिल स्टाफ को मिली । स्टाफ बच्ची को लेकर चौकी आया और चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव को बालिका अकेले ओवरब्रिज के ऊपर मिलना बताया । बच्ची अपना नाम नीतिफा पिता का नाम मोहम्मद रफीक बता रही थी । बच्ची डरी हुई थी, अपने घर का पता व परिजनों को मोबाइल नम्बर नहीं बता पाई ।

Join WhatsApp Group Click Here

तत्काल चौकी प्रभारी व स्टाफ थाना, चौकी के व्हाटसअप ग्रुप तथा अपने-अपने संपर्क नम्बरों व अन्य व्हाटसअप ग्रुप में गुम बच्ची के परिजनों के संबंध में सूचना देने बच्ची का फोटो वायरल किया गया । कुछ ही देर बाद इंदिरानगर से बच्ची के परिजन चौकी प्रभारी को मोबाइल पर सम्पर्क किये और चौकी पहुंचे । बच्ची और उसके परिजन भी बालिका अकेले कैसे मार्केट और फिर ओव्हरब्रिज की ओर पहुंची, बता नहीं पा रहे हैं । बहरहाल चौकी जूटमिल पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई ।

Scroll to Top