मुंगेली में ‘पहल’ अभियान की गूंज, 11 स्कूलों में 3,545 विद्यार्थी हुए जागरूक..

शेयर करें...

मुंगेली // पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘पहल’ अभियान का असर लगातार बढ़ रहा है। जिले के 11 विद्यालयों में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में 3,545 विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हुए।

Join WhatsApp Group Click Here

अभियान के दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराध, महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध, नशामुक्ति तथा यातायात नियमों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है, वहीं नशा छोड़कर और यातायात नियमों का पालन कर जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

छात्र-छात्राओं को लक्ष्य तय करने, अपनी प्रतिभा निखारने और जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस टीम ने कहा कि जागरूक विद्यार्थी न केवल खुद सुरक्षित रहेंगे बल्कि समाज को भी बेहतर दिशा देंगे।

इस आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस बालमित्र रोशना डेविड, सभी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शत्रुहन खुंटे, भुवन चतुर्वेदी, बतीता श्रीवास, जितेंद्र राजपूत और प्रवीण मिश्रा मौजूद रहे।

Scroll to Top