5 रेत खदान आबंटन के लिए मिले 328 आवेदन, मिर्चीद अ, मिर्चीद ब, जसपुर, दहिदा और बरगांव रेतघाट की नीलामी संपन्न..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिले के पांच रेत खदानों का लॉटरी बाल दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बोलिदारों के समक्ष किया गया। पांच खदानों के लिए 328 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें परीक्षण उपरांत सही पाए गए बोलीद्वारों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। बोली में एक समान बोली लगाने से टेंडर प्रक्रिया द्वारा लॉटरी सिस्टम अपनाई गई।

Join WhatsApp Group Click Here

लॉटरी के दौरान रेत खदान हेतु जिन व्यक्ति को अधिमानी बोलिदार घोषित की गई, उनमें रेत खदान मिर्चीद अ के लिए ललित साहू, ग्राम मिर्चीद ब के लिए सौरभ अग्रवाल, जसपुर के लिए हेमंत, दहिदा के लिए रामानंद, ग्राम बरगांव के लिए रविकांत दुबे हैं।

इसके लिए ऑनलाइन टेंडर से केंद्र सरकार के एसटीसी पोर्टल में आवेदन मंगाए थे और उसी पोर्टल से लॉटरी निकाले गये। रेत खदान नीलामी का संपादन टेंडर कमेटी सदस्य सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, कोषालय अधिकारी उत्तम सिंह एवं अन्य जिले के खनिज विभाग के कार्यरत अधिकारियों, फील्ड सहायक अनुराग नंद, राजस्व निरीक्षक दीपक पटेल की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।

Scroll to Top