30 मवेशियों को झारखंड बूचड़खाने ले जाने की थी तैयारी, पुलिस की ततपरता से रुकी अवैध तस्करी..

शेयर करें...

रायगढ़/ मध्य रात्रि चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक जेम्स कुजूर को एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक के द्वारा मुखबिर से मिली सूचना से अवगत कराते हुये निर्देशित किया गया, कि ट्रक में अवैध रूप से कृषिधन मवेशियों को पशु तस्कर झारखंड बूचड़खाने ले जाया जा रहा है ।

Join WhatsApp Group Click Here

जिसके बाद से रैरूमा पुलिस हरकत में आ गई और मुख्य मार्ग के अतिरिक्त गांव की सड़क पर निगाह बनाये हुए थी। तभी चौकी प्रभारी जेम्स कुजूर स्टाफ व मुखबिरों को लगाकर जानकारी लिया। पर्याप्त मात्रा में जानकारी मिलते ही मध्य रात्रि 2 बजे कार्यवाही का सिलसिला चालू हुआ। मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान चरखापारा काजूबाड़ी के पास जैसी ही पुलिस पहुचीं। वैसे ही पुलिस को आता देख मवेशी तस्कर ट्रक को छोड़कर भाग गये। जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर ट्रक क्रमांक JH-19 A-2388 को चेक किया गया, जिसमें 30 नग कृषक मवेशी लोड थे।चौकी प्रभारी द्वारा मवेशियों की जप्ती कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर कोड़ासिया गोठान में रखने हेतु सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है ।

जप्त ट्रक के नम्बर से पशु तस्करों की जानकारी रैरूमा पुलिस को प्राप्त हुई है। चौकी प्रभारी द्वारा ट्रक के चालक व मवेशी तस्करों पर धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम एवं छ.ग. पशुक्रूरता अनियम की धारा 11 (घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है ।

Scroll to Top