15वें वित्त में 25 लाख घोटाला! सरपंच गिरफ्तार, सचिव पहले ही पहुंच चुका है जेल..

शेयर करें...

जांजगीर-चांपा// कोटमीसोनार पंचायत में करोड़ों के सपनों को झटका देने वाला घोटाला सामने आया है। गांव की तरक्की के नाम पर मिले फंड में भारी हेराफेरी का खुलासा हुआ है। अकलतरा पुलिस ने पंचायत की तत्कालीन सरपंच रामिन बाई नेताम को 25 लाख रुपये से ज्यादा के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घोटाले में पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को पहले ही सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह मामला 15वें वित्त आयोग योजना के तहत 2022-23 और 2023-24 में जारी फंड से जुड़ा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद प्रशासन ने एक विशेष जांच टीम बनाई, जिसने दस्तावेजों की गहन जांच के बाद यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि पंचायत ने करीब ₹25,13,528 रुपये का गबन किया है। ये रकम गांव के विकास कार्यों के लिए आई थी, लेकिन उसे दूसरी जगहों पर खर्च दिखाकर हड़प लिया गया।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि पैसे का इस्तेमाल न तो तय योजना में हुआ, न ही किसी वास्तविक कार्य में। बिल, वाउचर और अन्य दस्तावेजों की जांच में कई गड़बड़ियां सामने आईं। पंचायत में सिर्फ कागजों पर काम हुआ और पैसे का बंदरबांट कर लिया गया।

जैसे ही सचिव की गिरफ्तारी हुई, पुलिस ने सरपंच की तलाश तेज कर दी थी। आखिरकार फरार चल रही सरपंच का भी पता लगा लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि घोटाले की परतें अभी और खुलेंगी, क्योंकि मामले में और भी लोग संदेह के घेरे में हैं।

गांव में इस खुलासे के बाद गुस्सा है और लोग पूछ रहे हैं कि जिनके भरोसे पंचायत सौंपी गई थी, उन्होंने ही गांव को लूट लिया। प्रशासन अब बाकी आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है।

टैग्स:
#जांजगीरचांपा #कोटमीसोनारघोटाला #सरपंचगिरफ्तार #पंचायतघोटाला #छत्तीसगढ़क्राइम #वित्तीयघोटाला #गांवकीतरक्की #अकलतरा #पंचायतभ्रष्टाचार #BreakingNews #LocalNews #CGNews

Scroll to Top