2 बच्चो ने दिया साहस का परिचय, घर मे घुसे चोर को खदेड़कर भगाया..

शेयर करें...

कोरबा/न्यू अमरैया पारा में रहने वाले 2 बच्चों ने जोरदार साहस का परिचय दिया, और घर में घुसे चोर को बच्चों ने अपनी सूझ-बूझ से भगा दिया. चोर घर से बिना कुछ चोरी किए भाग खड़ा हुआ.

Join WhatsApp Group Click Here

कोरबा के न्यू अमरैयापारा मे रहने वाला सावन चंद्रा कोरियर कंपनी में कार्यरत है, जबकि उनकी पत्नी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है. वे दोनों रोज की तरह अपने काम पर चले गए थे. घर में दोनों पुत्र सम्राट सिंह चंद्रा 9 साल और विराट सिंह चंद्रा 6 साल मौजूद थे. उनके साथ ही पड़ोस में ही रहने वाला दोस्त प्रियांशु उर्फ बिट्टू भी था. सभी मिलकर कैरम खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों को छत में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. तीनों छत में पहुंचे ही थे कि नीचे फिर किसी चीज के गिरने की आवाज सुनाई दी. पहले तो तीनों बच्चे घबरा गए तीनों कुछ देर छत पर ही खड़े रहे. इसके बाद तीनों जैसे ही नीचे मकान में पहुंचे उनकी नजर एकाएक अनजान युवक पर पड़ी जो चेहरे में मास्क लगाया हुआ था. वह घर में समान खोज रहा था. उसे देख बच्चों को माजरा समझ में आ गया.

बच्चों ने साहस का परिचय देते हुए युवक को खदेड़ने के लिए ललकारना शुरू कर दिया. बच्चों के अचानक शोर मचाने से चोर घबरा गया. जिसके बाद वो विराट का हाथ पकड़ अपनी ओर खींचने लगा. पहले तो सम्राट और प्रियांशु युवक के कब्जे से विराट को छुड़ाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. आखिरकार सम्राट कमरे में रखे डंडे को ले आया उसने युवक पर हमला शुरू कर दिया. अचानक हुए इस हमले के कारण युवक मजबूर होकर उल्टे पांव घर से भाग खड़ा हुआ. इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षिका घर पर पहुंची तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुए था. इसकी सूचना तत्काल मानिकपुर चौकी को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच बच्चों से पूछताछ करने के बाद युवक की पतासाजी शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि इस मकान में यह पहली घटना नहीं है. साल 2015 में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया था. इसके बाद वाहन चोरी की घटना घटित हुई. वहीं करीब तीन-चार महीने पहले एक युवक छत पर चढ़ गया था, वह बच्चों को चाकू लहराकर डरा रहा था. बता दें घटना से भय के कारण सम्राट बेहोश हो गया था.

वही इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है. शिक्षिका प्रभा चंद्रा का कहना है कि सुबह होते ही पति-पत्नी काम पर चले जाते हैं, घर में बच्चे ही रहते हैं. बीते कुछ सालों से लगातार चोरी का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें असफल बदमाशों ने बच्चों को पहचान भी लिया है. ऐसे में खतरे की आशंका बनी रहती है. बहरहाल इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

Scroll to Top