पंचायत सचिव से होगी 17 लाख की वसूली, SDM ने नोटिस जारी कर मांगा जबाव…

शेयर करें...

कोरबा// जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम सचिव अजय कुर्रे पर पंचायत के 17 लाख से ऊपर की राशि गबन करने का इनपुट मिले है। साक्ष्य के आधार पर एसडीएम कोरबा ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि सरकारी धन को अपने मन से खरचने वाले सचिवो पर कार्यवाही की गाज गिरने वाली है। सख्त जिला सीईओ ने चार सचिव को बर्खास्त कर पंचायत की राशि को दबाने वाले सचिव सरपंचों पर रिकवरी की तैयारी की जा रही है। सीईओ की सख्ती के बाद नेतागिरी करने वाले सचिवो में खलबली मची है। रिकवरी की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसडीएम ने अरसेना और बड़गांव पंचायत के सचिव रहे अजय कुर्रे पर लगभग 17 लाख रिकवरी का प्रकरण तैयार किया गया है।

Oplus_131072
Scroll to Top