शेयर करें...
रायगढ़// संचालक स्वास्थ्य सेवायें मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी के द्वारा जिला स्तर पर 15 से 30 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के समस्त पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आईपीडी एवं ओपीडी के समस्त मरीजों एवं उसके परिवारजनों का नि:शुल्क आयुुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

बता दें कि आयुष्मान अभियान के तहत जिले के च्वॉइस सेंटर के व्हीएलईएस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर च्वाइस सेंटर एवं पीडीएस दुकानों में भी नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे।
आयुष्मान अभियान के तहत पूर्व में बनाए गए आयुष्मान कार्ड (पीभीसी कार्ड) जो व्हीएलईएस को प्राप्त हो चुके है ऐसे कार्डों को कैम्प लगाकर वितरण किया जाएगा। जिले में 23 सितम्बर 2021 को आयुष्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन विकासखण्ड मे ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं (आर.एच.ओ., ए.एन.एम, मितानिन) आदि के माध्यम से सरपंच एवं सचिव से समन्वय कर योजना संबंधित जानकारी प्रदाय की जाएगी।