14 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी ने डरा-धमका कर घटना को दिया अंजाम..

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी में 14 साल की बच्ची एक शख्स के वहशीपन का शिकार हो गई। आरोपी ने बच्ची को डरा-धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और लड़की के परिवार को गुमराह करता रहा। फिलहाल इस मामले में राजेंद्र नगर थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। अब आरोपी की तलाश की जा रही है। ये घटना फरवरी से जुलाई महीने के बीच की है। इस दौरान कई बार युवक ने बच्ची के साथ शारीरिक संबंध बनाया।

Join WhatsApp Group Click Here

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राजेंद्र नगर की पुलिस ने बच्ची की पहचान उजागर नहीं की है। यह पूरा मामला अम्लीडीह इलाके से जुड़ा हुआ है। यहां रहने वाली एक महिला ने अपना मकान सेमरन मसीही नाम के 22 साल के युवक को किराए पर दिया था। युवक ने खुद को स्टूडेंट बताया था और किसी प्राइवेट कंपनी में पार्ट टाइम जॉब करने की जानकारी भी दी थी। महिला ने भरोसा कर युवक को अपना मकान दे दिया। इसके बाद उसने अपनी मीठी-मीठी बातों से मकान मालकिन से दोस्ती कर ली वह महिला के घर अक्सर आया जाया करता था।

कुछ दिनों बाद वो काफी वक्त मकान मालकिन के घर पर ही बिताया करता था। इसी दौरान महिला की 14 साल की बेटी को भी युवक ने अपनी बातों में फंसाकर उससे नजदीकी बढ़ा ली। वो उसके साथ खेला करता था। महिला किसी काम के सिलसिले में बाहर गई थी और इसी दौरान युवक ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवक ने बच्ची को डराया धमकाया और लगातार संबंध बनाता रहा।

युवक की अजीब हरकतों से बच्ची डर गई। जब वो खुद को उसके चंगुल से छुड़ाने का प्रयास करने लगी तो आरोपी ने बच्ची को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने इस बारे में किसी से भी बात की तो वह उसकी और उसके मां की हत्या कर देगा। बच्ची कुछ दिनों तक सब चुपचाप सहती रही। तंग आकर बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बता दी। अब युवक फरार हो चुका है। महिला ने फौरन राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर सारी बात पुलिस को बताई। अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर इस पूरे केस में छानबीन की जा रही है।

Scroll to Top