लाल किला के पास धमाका से दहली दिल्ली, 13 की मौत, 4 किलोमीटर तक गूंजी थी मौत, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक..

शेयर करें...

रायपुर// सोमवार की शाम को देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़े एक वाहन में हुए भयंकर विस्फोट से समूची मध्य दिल्ली दहल उठी। विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि चार किलोमीटर तक धमाके की गूंज सुनाई दी। विस्फोट की चपेट में आने से आसपास से गुजरने वाली छह गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, जबकि 20 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची दिल्ली पुलिस व अग्निशमन की टीमों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को लोक नायक अस्पताल (LNJP) लाया गया, जहाँ खबर लिखे जाने तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 30 लोग घायल हैं। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

भीषण मंजर और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

घटनास्थल पर विस्फोट की चपेट में आए वाहनों से आग की लपटें निकल रही थीं और लोगों की भारी भीड़ से भरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लाल किला के करीब स्थित लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा। चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक कंपन महसूस किया गया।

पहाड़गंज के निवासी प्रत्यक्षदर्शी व पीड़ित बलबीर सिंह ने बताया कि वह अपनी वैगन-आर कार में बैठे थे और विस्फोट में बाल-बाल बचे। उन्होंने बताया कि विस्फोट की चपेट में आया एक व्यक्ति उनकी गाड़ी के ऊपर आकर गिरा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई थी। लोक नायक अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएल चौधरी ने बताया कि अस्पताल लाए गए एक घायल के चेहरे का बायाँ हिस्सा आँख सहित उड़ गया है, जो विस्फोट की भयावहता को दर्शाता है।

जाँच का मोर्चा: RDX और कश्मीर कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आतंकवाद निरोधक दस्ता और केंद्रीय एजेंसियाँ इस मामले को एक आतंकी साज़िश मानकर चल रही हैं। घटनास्थल पर मौजूद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और NIA की टीमों ने शुरुआती जाँच में संकेत दिया है कि धमाके में उच्च-तीव्रता वाले विस्फोटक (संभवतः RDX) का इस्तेमाल किया गया था। जाँच में शामिल कार की चेन-ऑफ-ओनरशिप (मालिकी की श्रृंखला) में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार के पूर्व मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कार को अंतिम रूप से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक व्यक्ति ने खरीदा था। जाँच एजेंसियाँ अब इस आतंकी मॉड्यूल के मास्टरमाइंड्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

दिल्ली में हाई अलर्ट

घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया। घटना के बाद पूरे लाल किला और चांदनी चौक क्षेत्र के साथ ही दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है। जगह-जगह पर वाहनों की जाँच की जा रही है और लाल किले में पर्यटकों का प्रवेश अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। जाँच एजेंसियां रात भर सुबूत जुटाने में लगी रहीं ताकि इस जघन्य कृत्य के पीछे के दोषियों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक
दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। केंद्र सरकार और हमारी केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

दिल्ली में हुए धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए श्री माता वैष्णो देवी भवन, भवन मार्ग और कटरा क्षेत्र को हाई अलर्ट पर कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर पूरे यात्रा मार्ग पर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ, पुलिस और श्राइन बोर्ड के सुरक्षाकर्मी यात्रियों के सामान की गहन जांच कर रहे हैं. कटरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और यात्रा पंजीकरण केंद्रों पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. प्रशासन ने सभी होटल और धर्मशालाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है. भवन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई है और यात्रियों से पहचान पत्र साथ रखने की अपील की गई है. अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और यात्रा फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित है.

दिल्ली पुलिस का क्या कहना है?

सादिक नगर स्पेशल सेल यूनिट मौके पर पहुंच रही है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बहुत तेज ब्लास्ट हुआ है. DCP स्पेशल सेल बाकी बड़े लअधिकारी मौके पर पहुच रहे है. अब तक क्लीयर नही हुआ है ब्लास्ट किस तरह का है. फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुच रहे है. जो यह पता लगाएंगे की आखिर यह ब्लास्ट किस तरह को है.

ब्लास्ट से जुड़े बड़े अपडेट्स

  • धमाके में 13 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
  • दिल्ली धमाके के बाद आतंकी साजिश की जांच शुरू.
  • यूपी और मुंबई में भी हाई अलर्ट घोषित
  • संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ी
  • सीएम योगी ने दिया पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश
  • दिल्ली की जामा मस्जिद को बंद किया गया
  • NIA की टीम कर रही है टेरर एंगल की जांच
  • चावड़ी बाजार और चांदनी चौक को भी बंद कराया गया
  • मौके पर बम स्क्वॉड की टीम पहुंची
  • दिल्ली पुलिस ने कहा अभी कुछ भी नहीं कह सकते
  • फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
  • एलएनजेपी अस्पताल के PRO के अनुसार घायलों की संख्या अभी 16 है और 8 लोगों की मौत हुई है
  • IB चीफ से गृहमंत्री अमित शाह ने की बात
  • अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से घटना के बारे में जानकारी मांगी
  • दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा
  • पीएम मोदी ने की गृहमंत्री अमित शाह से बात
  • दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचीं
  • दिल्ली धमाके में 13 लोगों की मौत की खबर आ रही
  • कल तक के लिए चांदनी चौक बाजार बंद
  • दिल्ली पुलिस ने कहा 6:52 PM पर ब्लास्ट हुआ
  • घटनास्थल पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
Scroll to Top