10 वीं – 12 वीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगी आयोजित : जिलेवार तैयार होंगे पेपर, छत्तीसगढ़ में हर विषय के प्रश्नपत्र तैयार करेगी एक्सपर्ट्स समिति..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं-12वीं के लिए जनवरी महीने में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए प्रश्नपत्र भी विशेषज्ञों की समिति तैयार करेगी। जिला शिक्षा अधिकारी समिति गठित करेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रहे हैं। इसलिए प्री-बोर्ड के जरिए बच्चों को तैयारी कराई जाएगी।

जिलेवार तैयार होगा टाइम-टेबल

प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगी। सभी जिले प्री-बोर्ड की समय सारिणी खुद जारी करेंगे। प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विषयवार समिति बनाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी इस समिति की निगरानी भी करेंगे।

ब्लू प्रिंट के हिसाब से होगा प्रश्न-पत्र

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि प्री बोर्ड के लिए भी प्रश्न पत्र ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार किया जाए। निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हर जिले में करवाई जाएगी। 10वीं-12वीं के छात्रों को भी ब्लू प्रिंट से परिचित कराया जाये ताकि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सकें।

प्री बोर्ड परीक्षा ये हैं विभाग के निर्देश

01. सभी जिले में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

02. प्री बोर्ड परीक्षा पूरे पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित होगी।

03. 10वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम 10 जनवरी 2025 तक पूर्ण कर लें।

04. प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाये, प्री बोर्ड का समय सारिणी हर जिला खुद जारी करेगा।

05. प्रश्न पत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति का गठन जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।

06. प्रश्न पत्र का निर्माण, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जायेगा।

07. प्रश्न पत्र निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की विषय समिति के जिलों में उपलब्ध विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिया जायेगा।

08. विषय विशेषज्ञों को यथा संभव प्रश्न निर्माण समिति में रखा जाए।

09. 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को भी ब्लू प्रिंट से परिचित कराया जाये ताकि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सके

Scroll to Top