पुसौर में बनेगा 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, NTPC और जिला प्रशासन के मध्य एमओए हुआ साइन..

शेयर करें...

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील में स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल करते हुए, एनटीपीसी लारा और जिला प्रशासन रायगढ़ के मध्य 100-बेड वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण हेतु सहमति पत्र (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए।

Join WhatsApp Group Click Here

यह समझौता दिनांक 28 मई 2025 को डॉ. अनिल कुमार जगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), रायगढ़ द्वारा जिला प्रशासन की ओर से तथा जाकिर खान, मानव संसाधन प्रमुख, एनटीपीसी लारा द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। यह कार्यक्रम मयंक चतुर्वेदी, आईएएस, जिला कलेक्टर, रायगढ़ तथा अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी लारा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर जितेन्द्र यादव, आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़; महेश शर्मा, प्रभारी, सीएसआर शाखा, कलेक्टोरेट रायगढ़, एवं एनटीपीसी तथा जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस एमओए के अंतर्गत लगभग ₹50.03 करोड़ के निवेश से एक अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र में उन्नत और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। निर्माण पूर्ण होने के पश्चात, यह अस्पताल स्थानीय जनसंख्या को निरंतर और गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा

Scroll to Top