ऑपरेशन मुस्कान के तहत 16 घंटे में सकुशल बरामद हुई 03 नाबालिग बालिकाएँ

शेयर करें...

मुंगेली//सरगांव पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुंगेली पुलिस ने सरगांव थाना क्षेत्र की 03 नाबालिग बच्चियों को 16 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चियों के सुरक्षित लौटने से परिजनों की आँखों में खुशी के आंसू झलक उठे और उन्होंने मुंगेली पुलिस के प्रति आभार जताया दिनांक 20 अगस्त की सुबह ग्राम मोहभट्टा की तीन नाबालिग बालिकाएँ स्कूल सरगांव के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगांव थाना पुलिस ने गुमशुदगी व प्राथमिकी दर्ज की।

Join WhatsApp Group Click Here

एसपी भोजराम पटेल ने बालिकाओं की संभावित अपहरण की आशंका को ध्यान में रखते हुए तुरंत ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी (पथरिया) नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में थाना सरगांव व साईबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर बच्चियों की खोजबीन शुरू की गई।

पूरी रात सरगांव व आसपास क्षेत्रों में सघन तलाश की गई। बस चालक-परिचालक, स्कूल स्टाफ, सहेलियों से पूछताछ तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साइबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सुराग मिलने पर पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से कटोरा तालाब रायपुर क्षेत्र से तीनों बालिकाओं को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि वे परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर रायपुर चली गई थीं। उन्होंने किसी अप्रिय घटना से इनकार किया।

सिर्फ 16 घंटे के भीतर बच्चियों के घर लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली और मुंगेली पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उनि सुशील बंछोर, सरगांव थाना प्रभारी संतोश शर्मा, सउनि महादेव खुटे सहित पुलिस टीम के नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, अशोक कौशिक, मुकेश कुर्रे, रवि जांगड़े, राम कश्यप, गिरीराज, राहूल यादव, हेम सिंह, परमेश्वर जांगड़े, राकेश बंजारे, भेशज पांडेकर, रवि डाहिरे, भेलेश्वर जायसवाल, पंकज निर्णेजक, आशिफ खान व रायपुर पुलिस के प्रआर विक्रम वर्मा, अनूप मिश्रा की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की अपील…
“मैं सभी अभिभावकों से अपील करता हूँ कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें, उनके आने-जाने की जानकारी रखें और उनसे खुलकर संवाद बनाए रखें। बच्चों को डांटने या डराने की बजाय उन्हें समझाईश दें, ताकि वे किसी भावनात्मक दबाव में घर से बाहर न जाएँ। किसी भी संदिग्ध परिस्थिति या समस्या की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मुंगेली पुलिस हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है।”

साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर का बयान
“यह मामला संवेदनशील था और तीन नाबालिग बच्चियों की बरामदगी हमारी प्राथमिकता थी। पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बच्चियों को रायपुर से सकुशल बरामद किया। ऑपरेशन मुस्कान का यही उद्देश्य है कि हर गुमशुदा बच्चे को सुरक्षित उनके घर तक पहुँचाया जाए। बच्चियों को पाकर परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान हमारी सबसे बड़ी सफलता है।”

परिवारजनों के लिए अपील
“आज के दौर में बच्चों का मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल बढ़ गया है। अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, उनसे संवाद बनाए रखें और उन्हें बिना डर के अपनी बात साझा करने का माहौल दें। बच्चों को स्नेह और समझाइश के साथ मार्गदर्शन दें ताकि वे भावनात्मक दबाव में गलत निर्णय न लें। यदि कोई बच्चा गुम होता है तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें, जिससे समय पर कार्यवाही की जा सके।”

Scroll to Top