हाथियों के बाद अब बढ़ा वन भैंसा का विचरण, वन विभाग की बढ़ी टेंशन

शेयर करें...

धमतरी/ कोरोना कहर के चलते मानव की गतिविधियां सीमित हो गई हैं. जंगली क्षेत्रों से गुजरने वाले हाइवे पर आवागमन कम हो गया है. वहीं इन परिस्थितियों में जंगली जीवों को स्वछंद वातावरण जरुर मिल गया है. वन जीव अब जंगल से निकलकर ग्रामीण-शहरी इलाकों में भी विचरण कर रहे हैं.

धमतरी जिले में हाथियों के बाद अब वन भैंसा का झुंड विचरण कर रहा है. पठार-आलेखुंटा के जंगल से लगे इलाकों में बाइसन देखे गए हैं. झुंड में  7-8 बाइसन शामिल हैं. आलेखूंटा के जंगलों में ये बाइसन  विचरण कर रहे हैं. डीएफओ अमिताभ वाजपेयी ने   बाइसन घूमे जाने की पुष्टि की है.

Scroll to Top