स्वतंत्रता दिवस पर लगा कोरोना का ग्रहण,जानिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में क्या है निर्देश..

शेयर करें...

नई दिल्ली/ कोरोना का ग्रहण अब गणतंत्र दिवस पर भी पड़ा है. देश के ​इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह अगल ही अंदाज में देखने को मिलेगा. 15 अगस्त को लाल किला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केवल 20 प्रतिशत वीआईपी सहित अन्य लोग शामिल होंगे. इनमें 1500 कोरोना विनर को भी शामिल किया गया है. वहीं इस बार कैडेट्स और नेशनल कैडेट क्रॉप्स भी इसका हिस्सा नहीं होंगे.

Join WhatsApp Group Click Here

गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों, राज्यपालों आदि से कहा गया कि वे सार्वजनिक समारोह करने से बचें और समारोहों के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें.

इधर लाल किले में भी कोरोना के कारण इस बार केवल 100 लोग शामिल होंगे. उन्हें भी लोअर लेवल पर ही बैठना होगा. इस बार समारोह में महामारी से जीतने वाले 1500 कोरोना विनर शामिल होंगे. इनमें 500 लोकल पुलिसकर्मी होंगे और बाकी 1000 देश के अलग-अलग हिस्सों से होंगे.

Scroll to Top