शेयर करें...
रायपुर// पुलिस सेवा के क्षेत्र में 15 अगस्त पर दिये जाने पदकों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार छत्तीसगढ़ के किसी भी पुलिस जवान और अफसर को राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित नही किया जायेगा। जबकि पुलिस वीरता पदक से इस बार छत्तीसगढ़ के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा, वहीं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक एक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 10 लोगों को दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ के जिन 21 पुलिस जवान और अफसरों को वीरता पदक दिया जायेगा, उनमे IPS कमललोचन कश्यप, डीएसपी सुरेश लकड़ा, इस्पेक्टर लक्ष्मण केवट, हेड कांस्टेबल संजय पोटाम, एसआई ओनकार सिंह दीवान, कांस्टेबल विज्जम टामो, एसआई उमाशंकर राठौर, हेड कांस्टेबल चेतनलाल बालेंद्र, कांस्टेबल मानिकलाल कुरेती, इंस्पेक्टर मोहन कुमार निषाद, एसआई बृजलाल भारद्वाज, एपीसी कमलेश कुमार रात्रे, कांस्टेबल सोमारू राम यादव, एसआई आशीष सिंह राजपूत , पीसी इंद्रकुमार शिवानी, इंस्पेक्टर विंटन कुमार साहू, एसआई अश्वनी राठौर, एसआई जितेंद्र कुमार डहरिया, एसआई दिनेश पुरैन, एसआई विरासत कुजूर और एएसआई मुरली टाटी शामिल हैं।

बता दें कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1,380 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिसमे केंद्र सरकार ने 662 पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, 628 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 88 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक देने का एलान किया है। इसके अलावा 662 कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा। सीमा पर तैनात आईटीबीपी के 23 जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। इनमें से 20 को मई-जून, 2020 में पूर्वी लद्दाख की झड़पों में बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है।
You must be logged in to post a comment.