स्टील प्लांट में कीमती केबल चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों से डेढ़ लाख रूपये का केबल वायर, मोटर सायकल की गई जप्ती..

शेयर करें...

रायगढ़// शुक्रवार को थाना पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा रूपानाधाम स्टील प्रा0 लि0 सराईपाली में गुरुवार की रात्रि कापर केबल वायर चोरी कर ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के सुपरवाईजर पुनीत मिश्रा द्वारा गुरुवार की शाम प्लांट में काम करने वाले संजय चौहान निवासी बकचबा, पप्पू ऊर्फ अशोक सारथी निवासी बरपाली, राकेश सारथी निवासी राबो द्वारा पावर प्लांट में लगे फरनिश का सामान कापर केबल कीमत करीब 1,50,000 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 229/2021 धारा 457,380,34 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

शुक्रवार दोपहर थाना प्रभारी पूंजीपथरा के हमराह स्टाफ द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिये उनके सकुनत पर दबिश दिया गया जिसमें आरोपी 1- अशोक सारथी पिता शनिराम सारथी उम्र 19 साल निवासी बरपाली थाना पूंजीपथरा 2- संजय चौहान पिता चरण सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी बगचबा थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया। वहीं आरोपियों से चोरी किया गया कापर केबल कीमत करीब 1,50,000 रूपये एवं चोरी कर ले जाने में प्रयुक्त नई मोटर सायकल HF Dulux बिना नम्बर की जप्ती की गई है। आरोपियों के साथ चोरी में शामिल आरोपी राकेश सारथी निवासी ग्राम राबो फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Scroll to Top