सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : महिला दलाल समेत युवक युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

शेयर करें...

महासमुंद- शहर के पाश कॉलोनी कॉलेज रोड में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ग्राहक और दो महिला को गिरफ्तार किया है, जिस्मफरोशी से जुड़े तीनों पर पीटा एक्ट के तहत करवाई की गई है। 

Join WhatsApp Group Click Here

ऐसे हुआ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

टीआई शेरसिंह बंदे ने बताया कि सूचना पर रेड कार्रवाई की गई, जिसमें रायपुर अमलीडीह निवासी प्रहलाद रंगवानी उर्फ बल्लू और महासमुंद की महिला संदिग्ध हालत में पकड़े गई है. जिस्मफरोशी का धंधा संचालित करने वाली महिला भी पकड़ी गई. पुलिस ने तीनों पर मामला दर्ज किया है.

पहले भी पकड़ी जा चुकी है महिला दलाल

गौरतलब हैं कि महिला दलाल इससे पहले भी जिस्मफरोशी का धंधा करने के मामले में जेल जा चुकी है. कुछ महीने पहले भी महिला दलाल के घर से एक पुलिस की नगर सैनिक महिला और 4-5 अन्य लड़कियों के साथ पुरुष ग्राहक गिरफ्तार किए गए थे.

Scroll to Top