सेंट यूजिन इन्ग्लिश मीडियम स्कूल के स्थापना दिवस पर युक्तमपथम फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

शेयर करें...

आज दिनाक 22/07/2022 को युक्तमपथम फ़ाउन्डेश्न के द्वारा सेंट यूजिन इन्ग्लिश मीडियम स्कूल मुढीपार बिल्हा मे स्कूल के स्थापना कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे युक्तमपथम फ़ाउन्डेश्न की तरफ़ से वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया इस उपलक्ष्य पर वृक्षो के महत्व एवं  उनके होने के प्रभावो का स्कूल प्रचार्य श्रीमान जेम्स जी के द्वारा प्रकाश डाला गया! इस कार्यक्रम मे युक्तमपथम फ़ाउन्डेश्न के डायरेक्टर के द्वारा फ़ाउन्डेश्न के कार्यक्रमो और कार्यो को विस्तार से बतलाया !

Join WhatsApp Group Click Here

जिसमे फ़ाउन्डेश्न के द्वारा वृक्षारोपण कर फ़ारेस्ट्री विकास्, सतत ह्युमन राईट्स् सरक्षण एवं विकास, शिक्षा विकास एवं पहल ! एवं सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थान  मे कार्यरत कर्मचारियों एवं महिलाओ को कार्य के दौरान होने वाले परेशानियो या मेट्ल हैरेश मेन्ट मे मामलो मे फ़ाउन्डेश्न के दवारा लिये जाने वाले एक्सन के विषयो एव उनके अधिकारो के  प्रति जागरूकता के लिये अभियान चलाये जाने पर बाते बताई गई साथ ही साथ बच्चों पर होने वाले बाल अत्याचार के निषेध की बात कही गई !फ़ाउन्डेश्न के डायरेक्टर ने किसी भी प्रकार के अत्याचार के लिये अवाज उठाने के लिये लोगो से अपिल की तथा जन मानस अपनी समस्याओ के लिये फ़ाउन्डेश्न मे एक सामाञ आवेदन से अपने उपर होने वाले अत्याचारो को बता सकते है जिसमे फ़ाउन्डेश्न विचार कर पूर्ण सहयोग की बात कही!
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा अञ सान्स्र्क्र्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो सराहनीय रहा! 
इस कार्यक्रम मे फ़ाउन्डेश्न के समस्त सदस्य एव बिल्हा थाना प्रभारी व समस्त स्कूल स्टाफ़ ने अपने अपने विचारो को रखा एव वृक्षारोपण एव शिक्षा से सर्वागिण विकास होने के महत्व को विचार बद्ध किया गया! 
वृक्षारोपण के दौरान नीम्, पीपल, सदाबहार, कठ्हल, अशोक, इत्यादि के लगभग 100 वृक्षो को सम्पूर्ण स्कूल परिसर मैदान मे सभी के सहयोग से सफ़लता पूर्वक रोपित किया गया!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे  बिल्हा थाना प्रभारी, सन्दीप कुमार डायरेक्टर युक्तमपथम फ़ाउन्डेश्न, दुष्यन्त  कुर्रे डायरेक्टर, प्राचार्य जेम्स प्रभु, स्टाफ़ कमेटी सदस्य, अभिभावक, एव सभी कक्षाओ के बच्चे उपस्थित रहे!

Scroll to Top