सीएससी अथवा च्वाईस सेंटर में बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड…

शेयर करें...

रायगढ़// भारत शासन एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार आपके द्वार आयुष्मान अभियान जो कि पूर्व में 30 अप्रैल 2021 तक संचालित था, जिसे कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। वर्तमान में उक्त अभियान को पुन: प्रारंभ किए जाने हेतु संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी से निर्देश प्राप्त हुए है।

Join WhatsApp Group Click Here

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जिले के समस्त पात्र ऐसे हितग्राही जिन्होंने 29 जुलाई 2021 तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन नहीं करवाये है वे अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर/ च्वाइस सेंटर में जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इससे हितग्राही आपात कालीन अथवा जरूरत के आधार पर योजनान्तर्गत पंजीकृत किसी भी चिकित्सालय में पात्रतानुसार 50 हजार रुपये या 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते है।  

Scroll to Top