शेयर करें...
पथरिया/ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुलनाकला में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जिसमे एक ही काम के लिए पन्द्रवे वित्त से दो बार राशि निकली गयी है। बड़ी बात यह है कि दोनों राशि आहरण की अनुमति जनपद सीईओ नारायण बंजारा के द्वारा ही दी गयी है। अब मामला सामने आने पर सीईओ ने जांच दल के गठन की बात कही है ।
मामला ग्राम पंचायत झूलनाकला का है जहां सरपंच सचिव ने मिडिल स्कूल में रनिंग वाटर के नाम से 43 हजार दो सौ पचास रुपये और एमएस झूलना कला में रनिंग वाटर के नाम से 56 हजार सात सौ पचास रुपये निकाले। वही मौके पर देखने पर दोनों काम एक ही है। इससे पता चलता है कि एक काम कराकर उसके विरूद्ध दो बार भुगतान किया जा रहा है।
बता दे कि ग्राम पंचायतों से राशि आहरण के पहले सीईओ के पास अनुमति के लिए फाइल चलाया जाता है जिसमे खंड लिपिक एफटीओ फाइल बनाकर सीईओ को प्रस्तुत करते है। जिसमे सीईओ अनुमति देते है फिर उस फाइल के अनुसार राशि एफटीओ की जाती है। इस तरह पंचायतों से राशि आहरण में सीईओ की भागीदारी होती है फिर एक ही काम के दो बार राशि निकलने की घटना कैसे हो गयी । यह तो जांच में ही पता चलेगा।