सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या, बेटे-बहू के प्रताड़ना के चलते उठाया कदम..

शेयर करें...

कोरबा// जिले में सिंचाई कर्मी ने फांसी लगा कर जान दे दी। इस मामले की जाँच में पुलिस जुट गई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत सिंचाई विभाग की कालोनी में सिंचाई विभाग में मिस्त्री का काम करने वाला गिरधारी राजपूत परिवार सहित रहता था। उसने अपने बेटे की शादी बरमपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से बहू का आये दिन किसी न किसी बात को ले कर विवाद होता रहता था। पिछले दिनों भी विवाद हुआ था, जिसके बाद बहू मायके चली जाती थी और अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था।

Join WhatsApp Group Click Here

दहेज प्रताड़ना के आरोप के बाद से ही ससुर गिरधारी राजपूत अत्यंत ही व्यथित हो उठा था और इसी के चलते उसने फाँसी लगा कर जान दे दी। गिरधारी राजपूत ने मरने से पहले एक सोसाईड नोट भी छोडा हैं। जिसमे उसने बहू के साथ ही बेटे पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहीं हैं।

Scroll to Top