शेयर करें...
रायगढ़/थाना प्रभारी आशीष वासनिक की अगुवाई में सारंगढ़ पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों और हाथ भट्टी महुआ शराब बनाने वालों पर छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक ओर लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस टीम के साथ जी जान लगा दी है, तो दूसरी ओर अंचल में हो रहे अवैध कारोबार और अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर छापामार कार्यवाही कर उन्होंने अपराध को रोकने का मुहिम चलाया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक की अगुवाई में पुलिस टीम ने अंचल से 50 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया है। जिससे अवैध शराब का कारोबार चलाने वालों में दहशत का माहौल है।
पुलिस द्वारा अवैध शराब पर की गई कार्रवाई का विवरण
- अपराध क्रमांक 204/20 धारा – 34 (2)59(क) आबकरी एक्ट, नाम आरोपी- महेश राम सिदार, पिता- चुन्नी राम उम्र-55 वर्ष साकिन- गुडेली थाना सारंगढ़ जप्ती- 20 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भट्ठी का, कीमती -2000रु
- अपराध क्रमांक 205/ 20 धारा 34 (2) 59 (क)आबकारी एक्ट, नाम आरोपी- मनिकेतन देवांगन, पिता – गौतम देवांगन उम्र- 47 वर्ष साकिन- चंद्रपुर वार्ड क्रमांक 2 शशीपुर थाना- चंद्रपुर जिला-जांजगीर चांपा, जप्ती 10 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भट्ठी, कीमती ₹1000
- अपराध क्रमांक 206/20 धारा 34 (2) 59 (क)आबकारी एक्ट, नाम आरोपी – विशाल सिदार पिता सम्मेलाल सिदार उम्र-20 वर्ष साकिन-मधुबन थाना सारंगढ़ 20 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2000रु ज़ब्त कर कार्यवाही की गई।
Owner/Publisher/Editor