शेयर करें...
रायगढ़// पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सरिया पुलिस द्वारा एक बार फिर मुखबिर सूचना पर अवैध हाथ भट्टी की घेराबंदी कर अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमे मौके पर तैयार की गई 200 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तनों की जप्ती के साथ काफी मात्रा में महुआ पास लहन का नष्टीकरण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना प्रभारी सरिया विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से सटे ग्राम सांकरा में बहाल नाला के पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है। सूचना पर सरिया पुलिस ग्राम सांकरा पहुंची और मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर ग्रामीणों (गवाह) के साथ जाकर घेराबंदी किया गया। जहां मौके पर सांकरा निवासी भक्त सिंह गोंड पिता राजेंद्र गोड शराब बनाता मिला। वही उसे शराब बनाने के संबंध में नोटिस देकर आसपास के स्थान को चेक किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर तैयार कर रखा हुआ 200 लीटर महुआ शराब कीमती 40,000 रूपये, शराब बनाने का बर्तन कीमती 1,000 रूपये एवं 50-50 किलो की बोरी में रखे हुये महुआ पास लहन का नष्टीकरण किया गया। इस मामले पर आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 34(1)(क)34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक पाटले, सहायक उप निरीक्षक माधव साहू, आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, मोहन गुप्ता, महादेव बंजारा, राज कुमार साव, मोहन पटेल, गोपाल डनसेना की अहम भूमिका रही।