सहेलियों के साथ काम से लौट रही युवती हुई लूट का शिकार, आरोपी गिरफ्तार…

शेयर करें...

रायगढ़/ अपनी सहेलियों के साथ ड्यूटी से वापस आते समय एक युवती लूट का शिकार हो गई। घटना रायगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुबन पारा की है। घटना कल बीती रात 8:00 बजे के आसपास की है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती एक साड़ी सेंटर में काम करती है। शुक्रवार 18 जून की रात 8 बजे जब वह अपनी दो सहेलियों के साथ पैदल ही काम से वापस लौट रही थी। तभी मधुबन पारा मस्जिद के पास एक युवक ने मारने पीटने की धमकी देकर उसका मोबाइल लूटकर भाग गया। उसकी सहेली ने भी चिल्ला कर उसे रोकने का प्रयास किया मगर वह नहीं रुका। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी सहेलियों के साथ जाकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

युवती ने लूट करने वाले युवक का नाम मंगल बताया है जो राम गुड़ी पारा का निवासी है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लूट की धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया है। वही कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

Scroll to Top